जिला साहू संघ धमतरी के तत्वाधान में भक्त कर्मा माता मंदिर चौक गोकुलपुर में सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने हेतु सर्व समाज के साथ नगाड़ो की थाप पर फाग गीत गाते-नाचते, एक-दूसरे को रंग-ग़ुलाल लगाते बधाई देते हुए हर्बल ग़ुलाल एवं फूलों के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व होली मनाई गई l इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, पूर्व महासचिव विजय साहू, जिला सचिव लीलाराम साहू, संगठन सचिव गोपीकिशन साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन गजपाल, महासचिव वीरेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी डॉ. भूपेंद्र साहू, उपेंद्र साहू, शहर धमतरी तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, उपाध्यक्ष विजयगौतम साहू, सचिव रामकुमार साहू, सलाहकार होरीलाल साहू, सेवक साहू, गिरीश साहू, गोकुलपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण साहू, मदन साहू, पितांबर साहू, उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू, सचिव जय साहू, गौतम साहू, अशोक साहू, रेखराम साहू, चंद्रहास साहू, नरजू साहू, प्रदेश पदाधिकारी गजानंद साहू, गणेशप्रसाद साहू, भागवताचार्य देवी भूमिका साहू, कृष्णाराम साहू, नंदकिशोर साहू, राजकुमार साहू, माखनलाल साहू, जनकराम साहू, शेखनलाल साहू, प्रेमचंद, प्रवीण साहू, योगेंद्र साहू के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l
नशीली दवाई बिक्री करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर, की गई वैधानिक कार्यवाही…
धमतरी/ पुलिस थाना कुरूद को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिला की मुखबिर से खेल मैदान कुरूद में एक ईक्को कार क० CG 28 K 1666 में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई रखकर बिकी कर रहे है की सूचना पर पंचनामा तैयार कर हम० स्टाफ गवाहान को तलब कर उनके साथ खेल मैदान कुरूद मंच के पास घेराबंदी कर आरोपी दुर्गेश चंद्राकर, अमित कुमार यादव, राकेश मारकंडे, भुनेश्वर प्रसाद साहू को पकडकर चारों की एवं ईक्को कार क्र० CG 28 K 1666 की तलाशी लेने पर ALRIF-0.5 NR Alprazolam Tablets I.P. 0.5 MG की कुल 293 पत्ता टेबलेट प्रत्येक पत्ता में 10-10 नग टेबलेट भरा हुआ कुल 2930 नग टेबलेट (कुल वजन 1.465 ग्राम) कीमती 7087.67 रूपये एवं बिक्री रकम 14170/- रूपये एवं ईक्को कार क्र० CG 28- K-1666 कीमती 2,50,000/- रूपये जुमला 2,71,257/-रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष मौके पर जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर टेबलेट को सीलबंद किया गया है। आरोपी 01. दुर्गेश चंद्राकर पिता भागवत चंद्राकर उम्र 24 वर्ष साकिन बजरंग चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी 02. अमित कुमार यादव पिता स्व० द्वारिका यादव उम्र 28 वर्ष 03. राकेश मारकंडे पिता विरेन्द्र मारकंडे उम्र 23 वर्ष 04. भुनेश्वर प्रसाद साहू पिता संतोष साहू उम्र 25 वर्ष साकिनान गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग का कृत्य धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने स अपराध पंजीबद्ध कर,चारो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है। ▪️ आरोपियों का नाम-: (01) दुर्गेश चंद्राकर पिता भागवत चंद्राकर उम्र 24 वर्ष साकिन बजरंग चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी (02) अमित कुमार यादव पिता स्व० द्वारिका यादव उम्र 28 वर्ष साकिन गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.) (03) राकेश मारकंडे पिता विरेन्द्र मारकंडे उम्र 23 वर्ष साकिन गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.) (04) भुनेश्वर प्रसाद साहू पिता संतोष साहू उम्र 25 वर्ष साकिन गोड़पेण्ड्री थाना उतई जिला दुर्ग (छ.ग.) का कृत्य धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा,नशीली दवाई एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे थाना कुरूद से सउनि.कमिलचंद सोरी, प्रआर० जयप्रकाश कन्नौजे, महेश साहू हेमंत सिन्हा, त्रिवेंद्र सिरमौर सहित थाना कुरूद का विशेष योगदान रहा।
चार अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री कर रहे पांच आरोपियों के विरुद्ध…
धमतरी /▪️ (01) धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की स्टेशन पारा धमतरी कटारिया लॉज के पास शराब एक व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल में शराब परिवहन कर रहा की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल हीरो ग्लेमर में सवार एक व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अजित साहू पिता पुसउ राम साहू उम्र 26 वर्ष होना बताया जो मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 107 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 11,770/- रूपये, 01 नग प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो ग्लेमर कीमती 15,000/- मे जुमला कीमती 26,770/- रुपये जप्त कर थाना कोतवाली में अप.क्र.61/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी का नाम-:अजित साहू पिता पुसउ राम साहू उम्र 26 वर्ष,साकीन स्टेशन पारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.) ▪️ (02) धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की विंध्यवासिनी मंदिर के पास सिहावा रोड धमतरी के पास दो व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल में शराब परिवहन कर रहे की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल में सवार दो व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम रामकुमार पात्रे पिता चिंता राम पात्रे उम्र 28 वर्ष एवं दुसरा चांद बघे पिता स्व.शंकर बघेल उम्र 30 वर्ष होना बताया जो मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 52 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5,330/- रूपये, 01 नग प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000/- मे जुमला कीमती 25,300/- रुपये जप्त कर थाना कोतवाली में अप.क्र.63/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी का नाम-: (01) रामकुमार पात्रे पिता चिंता राम पात्रे उम्र 28 वर्ष साकीन महंत घासी दास वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.) (02) चांद बघे पिता स्व.शंकर बघेल उम्र 30 वर्ष साकीन महंत घासी दास वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.) ▪️ (03) धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की सिहावा चौक एचडीएफसी. बैंक के पीछे झाड़ी के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेच रहा है की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग एवं सायबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़कर कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम राम ध्रुव पिता सोनार ध्रुव उम्र 40 वर्ष का होना बताया जो अवैध रूप से शराब बेचते मिला जिसके कब्जे से 65 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 7,150/- रूपये,जप्त कर थाना कोतवाली में अप.क्र.62/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी का नाम-: (01) राम ध्रुव पिता सोनार ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकीन कुम्हार पारा मकेश्वर वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.) ▪️ (04) थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिला की तेलीनसत्ती ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर तत्काल थाना अर्जुनी पेट्रोलिंग एवं सायबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति राकेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 29 वर्ष साकीन भोथीपार, थाना भखारा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिला जिसके कब्जे से 48 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4,320/- रूपये,एक प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 40,000/- रू० जुमला कीमती 44,320/- रुपये जप्त कर थाना अर्जुनी में अप.क्र. 34/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपीगण का नाम-: (01) राकेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 29 वर्ष साकीन भोथीपार थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे कोतवाली से सउनि.महेंद्र साहू, हेमंत ध्रुव, प्रआर.गोपी चंद्राकर आरक्षक चंदर, डायमंड, मुकेश, रूपेश, संतोष,एवं सायबर टीम से प्रआर. लोकेश नेताम आरक्षक फनेश साहू, कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी,युवराज ठाकुर, योगेश नाग,मुकेश मिश्रा,दीपक साहू,मनोज साहू,कमल जोशी,योगेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
विधायक रिकेश की पहल पर जुनवानी से भिलाई तक 3 किमी सड़क निर्माण । के लिए 25 करोड़ स्वीकृत, नगरीय प्रशासन विभाग ने आयुक्त से मंगाया
भिलाई नगर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से नगर पालिक निगम भिलाई के जुनवानी से भिलाई तक 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण कर इस मार्ग के सौंदर्याकरण के लिए 25 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगरोत्थान योजना में प्रस्तावित इस कार्य के लिए निगम भिलाई आयुक्त से डीपीआर प्रस्तुत करने कहा है। विधायक रिकेश सेन ने बताया कि राज्य शासन के बजट वर्ष 2025-26 में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग हेतु नवीन परियोजना अंतर्गत नगरोत्थान योजना में वैशाली नगर विधानसभा में इस कार्य के लिए 25 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। इस राशि से नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-1 नेहरू नगर अंतर्गत जुनवानी पेट्रोल पंप से भिलाई पंहुच मार्ग तक नहर में ह्यूज पाईप डालकर 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण होगा और सड़क के दोनों ओर सौंदर्याकरण भी किया जाना है। तीन किलोमीटर तक इस सड़क के निर्माण से जुनवानी से भिलाई तक व्यवस्थित पहुंच मार्ग होने से लोगों को सुविधा होगी तथा उन्हें अन्य मार्ग से होकर घूमते हुए अतिरिक्त दूरी अब नहीं तय करनी पड़ेगी। सड़क निर्माण के साथ ही नहर में ह्यूज पाईप डाल कर उसे भी व्यवस्थित किया जाएगा। निर्माण कार्य का विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार कर भिलाई निगम जल्द डीपीआर प्रस्तुत करेगा ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके।
Air India समेत हर एयरलाइंस में होली ऑफर, जानिए टिकट बुक करते समय कैसे पा सकते हैं शानदार छूट…
पूरे देश में होली कल यानी 14 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में हर आदमी अपने घर जाकर अपनों के साथ होली मनाना चाहता है. अगर आप भी अपने घर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताएंगे कि किस-किस एयरलाइंस में टिकटों पर कितनी छूट मिल रही है. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आप इन ऑफर का फायदा कब और कैसे उठा सकते हैं. एयर इंडिया का शानदार ऑफर एयर इंडिया ने एक बार फिर भारतीय एविएशन मार्केट में बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्रीमियम इकोनॉमी क्लास को और भी ज्यादा एक्सपैंड कर दिया है. अब डोमेस्टिक ट्रैवलर्स सिर्फ 599 अतिरिक्त खर्च करके स्टैंडर्ड इकोनॉमी से प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में अपग्रेड कर सकते हैं. यह ऑफर चुनिंदा डोमेस्टिक रूट्स पर उपलब्ध है और उन यात्रियों के लिए है जो कम्फर्ट और एफॉर्डेबिलिटी के बीच बैलेंस चाहते हैं. प्रीमियम इकोनॉमी सीट कहां मिलेगी एयर इंडिया फिलहाल 39 डोमेस्टिक रूट्स पर हर हफ्ते 50,000 से ज्यादा प्रीमियम इकोनॉमी सीट्स ऑफर कर रहा है. इसमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-बैंगलोर, दिल्ली-हैदराबाद, मुंबई-बैंगलोर और मुंबई-हैदराबाद जैसे बिजी रूट्स शामिल हैं. इन रूट्स पर हर हफ्ते करीब 34,000 सीट्स उपलब्ध हैं. बढ़ती डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया ने अपनी प्रीमियम इकोनॉमी सीटिंग कैपेसिटी को 30 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. इसके बाद हर हफ्ते 65,000 से ज्यादा सीट्स उपलब्ध होंगी. यह कदम एयर इंडिया की उस स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिसमें कंपीटिटिव प्राइस पर बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस ऑफर किया जाएगा. अकासा में होली डिस्काउंट ऑफर्स होली के मौके पर कई एयरलाइंस ने डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है. इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर कम कीमतों में ट्रैवल का ऑफर दिया जा रहा है. अकासा एयर, डोमेस्टिक रूट्स पर वन-वे फेयर 1,499 से शुरू इंटरनेशनल बुकिंग्स पर HOLI15 प्रोमो कोड के साथ 15 फीसदी डिस्काउंट ऑफर 10 से 13 मार्च तक बुकिंग के लिए वैलिड है.
आईपीएल में खेलेगा 13 साल का घातक खिलाड़ी, 58 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ दिया था शतक…
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. कोलकाता ने पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था. अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसका पहला मैच 23 मार्च को है. राजस्थान का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में एक 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को खरीदा था. वैभव कम उम्र में ही बड़े कारनामे कर चुके हैं. वैभव भारत की अंडर 19 टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में घातक प्रदर्शन किया था. वैभव ने महज 58 गेंदों में शतक जड़ दिया था. वैभव ने अंडर 19 एशिया कप 2024 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ा था. वैभव ने इस मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. मेगा ऑक्शन में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने वैभव – वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. वैभव पर राजस्थान की नजर काफी वक्त से थी. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के साथ-साथ एक अन्य मैच में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. वैभव ने बिहार के एक अंडर 19 टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन बनाए थे. वैभव का अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन – वैभव का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. वे अभी तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. उन्होने लिस्ट ए के 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 132 रन बनाए हैं. वैभव लिस्ट ए में एक अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने बिहार के लिए बड़ौदा के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी. वैभव ने बंगाल के खिलाफ एक मैच में 26 रन बनाए थे.
अब सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, विष्णुदेव साय सरकार का बड़ा फैसला…
छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी प्रदान की, जिसके तहत सरेंडर करने वाले माओवादियों को वित्तीय सहायता, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार (12 मार्च) को यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने राज्य में नक्सल समस्या के समाधान के लिए ठोस पहल करते हुए छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति-2023 के स्थान पर छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी प्रदान की है. ‘नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम’ इस नीति के तहत सरेंडर करने वाले माओवादियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि इस नीति के तहत सरेंडर करने वाले माओवादियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. इनमें आर्थिक मदद, पुनर्वास की व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार के अवसर शामिल हैं. साथ ही, उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. सरकार का मानना है कि यह कदम नक्सलवाद को कम करने में कारगर साबित होगा. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह नीति उस दिशा में एक बड़ा कदम है. दी जाएगी ट्रेनिंग अधिकारियों ने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को समाज में दोबारा बसाने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी. उन्हें ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, जिससे वे हिंसा का रास्ता छोड़कर सम्मानजनक जीवन जी सकें. इसके अलावा, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए भी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी. ‘नई उम्मीद लेकर आई ये नीति’ उन्होंने बताया कि यह नीति छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चली आ रही नक्सल समस्या के समाधान के लिए एक नयी उम्मीद लेकर आई है. सरकार का दावा है कि इससे न केवल नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने में मदद मिलेगी, बल्कि राज्य में शांति और विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
भारत में शुरू हुई iPad Air M3 और MacBook Air M4 समेत इन प्रोडक्ट्स की बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स…
भारत में Apple के iPad Air M3, iPad A16, MacBook Air M4 और Mac Studio (M3 Ultra और M4 Max) की बिक्री शुरू हो गई है. इन्हें पिछले दिनों ही लॉन्च किया गया था और अब इन्हें कंपनी के ऑफिशियल स्टोर और थर्ड-पार्टी रिसेलर से खरीदा जा सकता है. इनमें से एंट्री-लेवल iPad A16 को छोड़कर सभी प्रोडक्ट्स ऐपल इंटेलीजेंस फीचर्स को सपोर्ट करते हैं. आइए इन प्रोडक्ट्स की कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं. iPad A16 से है सबसे किफायती प्रोडक्ट जिन प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हुई है, उनमें से iPad A16 सबसे सस्ता प्रोडक्ट है. इसके 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 34,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, वहीं iPad Air की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है. यह ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध है. अगर iPad A16 की बात करें तो इसे ब्लू, पिंक, येलो और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है. iPad A16 में 11 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है और यह ऐपल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड को सपोर्ट करता है. इसे A16 चिपसेट से लैस किया गया है. दूसरी तरफ iPad Air को M3 चिपसेट से लैस किया गया है, जो M1 की तुलना में दोगुनी परफॉर्मेंस देता है. इस वजह से इस पर कंटेट क्रिएशन और गेमिंग समेत सभी काम आसानी और तेजी से हो सकते हैं. MacBook Air M4 और Mac Studio MacBook Air M4 की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है. M4 चिपसेट के कारण MacBook Air में मल्टीटास्किंग से लेकर फोटो और वीडियो एडिटिंग जैसे टास्क पहले से तेज होंगे. नए मैकबुक एयर मॉडल्स में 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा कैमरा दिया है. यह वीडियो कॉल के दौरान यूजर को फ्रेम में रखने के लिए कैमरा को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है. Mac Studio की बात करें तो यह भारत में कंपनी की सबसे महंगी ऑफरिंग है. M3 Ultra वाले फुली लोडेड मैक स्टूडियो की कीमत 14,39,900 रुपये रखी गई है.
मशहूर अर्थशास्त्री से लेकर ISRO के साइंटिस्ट तक पढ़ चुके हैं इस यूनिवर्सिटी से, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन…
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु (CUTN) देश के प्रमुख एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में से एक बनकर उभरा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु की स्थापना 2009 में केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 के तहत की गई थी. यह तमिलनाडु के तिरुवारूर जिले में स्थित है. शुरुआत में विश्वविद्यालय का संचालन अस्थायी परिसर से हुआ, लेकिन अब यह नीलक्कुडी में अपने स्थायी 520 एकड़ के विशाल परिसर में स्थित है. विश्वविद्यालय का उद्देश्य क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के साथ-साथ रिसर्च को बढ़ावा देना है. ये है इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रवेश प्रक्रिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता आधारित है बैचलर्स व मास्टर्स पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से होता है. पीएचडी प्रोग्राम प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है. यूनिवर्सिटी में मौजूदा समय में चल रहे पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम प्रदान करता है जिनमें बैचलर्स में, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक एलएलबी वही मास्टर्स में एमए, एमएससी, एमकॉम, एमटेक, एमबीए, एमएड, एलएलएम शामिल है इसके अलावा, विश्वविद्यालय सभी विभागों में पीएचडी प्रोग्राम भी प्रदान करता है. ये है यूनिवर्सिटी का फीस स्ट्रक्चर बैचलर्स कोर्सेज: बीए/बीएससी/बीकॉम: 12,000-15,000 रुपये प्रति वर्ष बीटेक: 40,000-50,000 रुपये प्रति वर्ष एलएलबी: 25,000-35,000 रुपये प्रति वर्ष स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम: एमए/एमएससी/एमकॉम: 15,000-20,000 रुपये प्रति वर्ष मटेक: 50,000-60,000 रुपये प्रति वर्ष एमबीए: 80,000-1,00,000 रुपये प्रति वर्ष अन्य पाठ्यक्रम: बीएड/एमएड: 25,000-30,000 रुपये प्रति वर्ष पीएचडी प्रोग्राम: 25,000-30,000 रुपये प्रति वर्ष ये हैं यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध पूर्व छात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु से कई प्रतिभाशाली छात्र निकले हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है जिसमें: डॉ. सुरेश रामानाथन – फेमस पर्यावरण विशेषज्ञ और दुनिया भर में जाने-माने साइंटिस्ट प्रो. अनिता देसाई- मशहूर अर्थशास्त्र एक्सपर्ट, जिन्होंने कई इंटरनेशनल संगठनों के साथ काम किया है विवेक मेनन – फेमस बिजनेसमैन और कई सफल स्टार्टअप के फाउंडर डॉ. कविता कृष्णन – भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) में सीनियर साइंटिस्ट रघु रामानुजम – फेमस लेखक और पब्लिशर, जिन्हें लिखने के क्षेत्र में कई अवार्ड मिले हैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु अपनी बेहतरीन पढ़ाई, रिसर्च और समाज सेवा के जरिए भारत की शिक्षा दुनिया में अहम भूमिका निभा रहा है.
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में ढकी गईं मस्जिदें, कई जिलों में बदला नमाज का वक्त…
उत्तर प्रदेश में होली के मद्देनजर कुछ जिलों में जुलूस वाले रूट्स पर पड़ने वाली मस्जिदों को ढक दिया गया है. इसमें शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़ प्रमुख है. शाहजहांपुर में लाट साहब की होली के जुलुस वाले रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है. वहीं संभल में करीब 10 मस्जिदों को ढका गया है. साथ ही अलीगढ़ में भी कुछ मस्जिदों को लेकर सुराक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. होली और जुमे को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रशासन की पुख्ता तैयारी है. संभल, अलीगढ़, बरेली समेत कई जगहों पर मस्जिदें ढकी जा रही हैं. इसके अलावा अधिकतर जगहों पर दोपहर ढाई बजे नमाज पढ़ने का फैसला किया गया है. सबसे पहले बात संभल की करें तो यहां होली और जुमे को लेकर संभल में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. संभल की शाही जामा मस्जिद को तिरपाल से ढका गया है. संभल में एक रात वाली मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, लदनिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनार वाली, खजूरो वाली, गुरुद्वारा रोड मस्जिद को भी ढका जाएगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अलीगढ़ में ढकी मस्जिदें अलीगढ़ भी उन जिलों में शामिल है जहां मस्जिदों को ढका जा रहा है यहां के अब्दुल करीम चौराहे पर मौजूद हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है. इसके साथ ही कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मौजूद मस्जिदें भी ढकी गई हैं. अलीगढ़ में मस्जिद ढकने से जुड़े सवाल पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि यह पहले भी होता रहा है. सभी हमारा सहयोग कर रहे हैं वहीं बरेली के मलूकपुर में भी मस्जिद को कवर किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. होली के अवसर पर राम बारात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है. इसके साथ ही शाहजहांपुर में 20 मस्जिदों को तिरपाल डालकर ढक दिया गया है. यह सभी मस्जिदें पारंपरिक ‘लाट साहब’ होली जुलूस के मार्ग पर स्थित हैं. नमाज का बदला वक्त मस्जिदों को ढकने के साथ ही राज्य के 13 जिलों में नमाज का वक्त भी बदला गया है. इसमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर ,मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर,अमरोहा, उन्नाव, बरेली, मुरादाबाद औ अयोध्या शामिल है. इन सबके बीच होली और जुमे को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवायजरी जारी की है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जुमे की नमाज के लिए समय तय किया है. हम चाहते हैं कि दोनों पक्ष सौहार्द बनाए रखें और शांति से त्योहार मनाएं.